IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 महामुकाबला आज, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

टी20 क्रिकेट में श्रीलंका की टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है और वो यहां टीम इंडिया पर हावी होना जरूर चाहेगी. दासुन शनाका की अगुआई वाली श्रीलंका की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा टी20 में टीम इंडिया को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से लखनऊ (Lucknow) में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में खेले गए वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे (ODI) और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था. अब टीम इंडिया की निगाहें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज पर हैं. IND vs SL 1st T20: आज होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. दीपक चहर और सूर्यकुमार यादव भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में युवा बल्लेबाज ईशान किशन पर अहम जिम्मेदारी होगी. वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो रही हैं.

टी20 क्रिकेट में श्रीलंका की टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है और वो यहां टीम इंडिया पर हावी होना जरूर चाहेगी. दासुन शनाका की अगुआई वाली श्रीलंका की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा टी20 में टीम इंडिया को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार हैं. टी20 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 289 रन बनाए. इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन तीनों का रिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका हैं.

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए. बिश्नोई ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में भी रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी की थी. नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिश्नोई को 4 करोड़ में खरीदकर उनकी अहमियत बयां कर दी. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले रवि बिश्नोई कोहराम मचा सकते हैं.

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच बहुत अहम साबित होने वाले हैं. युजवेंद्र चहल का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है और वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 7 टी20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Share Now

\