टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच टीम इंडिया को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर कसुन राजिथा का शिकार हुए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 330/5.
1ST ODI. WICKET! 44.2: Hardik Pandya 14(12) ct Wanindu Hasaranga b Kasun Rajitha, India 330/5 https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023











QuickLY