IND vs SA Test Series: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हनुमा विहारी के प्रदर्शन को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
दूसरे टेस्ट में हनुमा विहारी को कप्तान विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. उन्होंने पहली पारी में 20 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में वो 40 रन बनाकर नाबाद रहे. एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर हनुमा विहारी क्रीज पर टिके रहे. अगर विहारी को किसी बल्लेबाज का साथ और मिलता तो वो टीम का स्कोर 300 के पार भी ले जा सकते थे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन (Cape Town) में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के आलराउंडर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के शानदार प्रदर्शन को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है. राहुल द्रविड़ ने हनुमा विहारी की काफी तारीफ की और कहा कि उन्होंने दोनों ही पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की. IND vs SA 2nd Test Day 4: दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
दूसरे टेस्ट में हनुमा विहारी को कप्तान विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. उन्होंने पहली पारी में 20 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में वो 40 रन बनाकर नाबाद रहे. एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर हनुमा विहारी क्रीज पर टिके रहे. अगर विहारी को किसी बल्लेबाज का साथ और मिलता तो वो टीम का स्कोर 300 के पार भी ले जा सकते थे.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि हनुमा विहारी ने इस टेस्ट मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों ही पारियों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. पहली पारी में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो आउट हो गए क्योंकि फील्डर ने काफी बेहतरीन कैच पकड़ा था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की जिससे हमें काफी कॉन्फिडेंस मिला.
भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होगा.