India vs South Africa Series 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की अगुवाई वाली टीम ने के एल राहुल (K. L. Rahul) को बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के उपर भरोसा जताया है.
वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल होने के बावजूद रोहित शर्मा को मौका नहीं देने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बहस चली थी. इस पर विचार करते हुए एमएसके प्रसाद की टीम ने बताया कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- Ind vs SA Test Series 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की हुई छुट्टी, शुभमन गिल को मिला मौका
MSK Prasad, Chief Selector: Want to give Rohit Sharma an opportunity to open the innings in Tests. https://t.co/gg4OpJaRO5 pic.twitter.com/c7zQ6ubEia
— ANI (@ANI) September 12, 2019
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और शुभमन गिल.