IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये तेज गेंदबाज मचा सकता हैं कोहराम, बनेगा टीम इंडिया का अहम हथियार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान कोहराम मचा सकते हैं. आवेश खान डेथ ओवरों में घातक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. हाल ही में आईपीएल 2022 में आवेश खान ने बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं, जिसके दम पर आवेश खान को सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में मौका दिया है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से 19 जून तक पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी. टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में सौंपी गई है. जबकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है.सेलेक्टर्स ने इस टी20 सीरीज के लिए आवेश खान (Avesh Khan) जैसे बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज को मौका दिया है. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया रच सकती है अनोखा इतिहास, यहां पढ़ें पूरी खबर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान कोहराम मचा सकते हैं. आवेश खान डेथ ओवरों में घातक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. हाल ही में आईपीएल 2022 में आवेश खान ने बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं, जिसके दम पर आवेश खान को सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में मौका दिया है.
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं. आवेश खान की 8.72 की इकॉनमी रेट इस चरण के सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. डेथ ओवरों में वह यॉर्करों के साथ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. आवेश की बदल-बदल कर वाइड यॉर्कर और ब्लॉक-होल में गेंदबाजी करने की क्षमता ने उन्हें टीम इंडिया में स्थान दिलाया है. आवेश खान डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.