मुंबई: टीम इंडिया (Team India) 9 जून से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलने वाली है. इस सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं केएल राहुल
केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से जनवरी के महीने में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरने वाली है. साथ ही इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी सीरीज महत्वपूर्ण है.
ये धुरंधर साबित हो सकते है मैच विनर
दीपक हुड्डा
आईपीएल 2022 में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए दीपक हुड्डा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 सीरीज में दीपक हुड्डा पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है. दीपक ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई आखिरी टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अपने लाजवाब प्रदर्शन से उन्होंने भरोसा जताया है. दीपक हुड्डा ने 15 मैचों में 481 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली थी.
अर्शदीप सिंह
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम इंडिया में जगह दी गई है. इसकी वजह ये है कि पिछले 2 साल से इस गेंदबाज ने सभी को प्रभावित किया है. अर्शदीप सिंह ज्यादातर अंत के ओवर में सटीक यॉर्कर और वेरीऐशन के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह ने भले ही वे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं। लेकिन उन्होंने टीम के लिए हमेशा मुश्किल समय में गेंदबाजी की है.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.