IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी को लेकर आया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पिछले महीने कर दिया गया है. टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से होने वाला है और पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान चुना गया है. IND vs WI Series: टीम इंडिया 3 एकदिवसीय, 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज का करेगी दौरा, ये रहा पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या उपरी क्रम मेंदिखाई दिए. ऊपर बल्लेबाजी करते हुए पांड्या ने दिखाया कि वह फिनिशर ही नहीं बल्कि एंकर करते हुए भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि टीम मैनेजमेंट के मुताबिक ही हार्दिक की बल्लेबाजी पोजीशन निर्धारित की जायेगी.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए मुख्य रूप से नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी की और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. गुजरात की टीम में टॉप ऑर्डर के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे, इसी वजह से उन्होंने आगे आकर खुद जिम्मा उठाया था.

राजकुमार शर्मा ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में असाधारण रूप से अच्छी बल्लेबाजी की है और जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी ली वह शानदार थी. वह वहां कप्तान के तौर पर खेल रहे थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वह कप्तान नहीं है. तो यहां उनके लिए एक भूमिका निर्धारित की जाएगी जबकि वहां वे खुद तय करते थे. मुझे नहीं लगता कि उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाएगा. मेरा मानना है कि पांड्या की भूमिका टीम इंडिया में फिनिशर की होगी.

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.

टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Share Now

\