IND vs SA T20 Series: पहले टी20 में मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, देखें आंकड़ें

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले टी20 (T20) मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में टीम इंडिया (Team India) को सात विकेट से हरा दिया. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. मैच से एक दिन पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत 8वें कप्तान बने. लेकिन पहले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान पंत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. IND vs SA T20 Series: पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम में होंगे बड़े बदलाव, इन दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली हैं. विराट कोहली के बाद ऋषभ पंत दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी20 में बतौर कप्तान पहला मैच हारा है. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2006 में सबसे पहले दक्षिण अफीका के खिलाफ 1 मैच में टीम की कमान संभाली थी और यह मैच जीता था. एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ कप्तानी की थी, लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद धोनी ने बतौर कप्तान टी20 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ 3 टी20 मैचों की कप्तानी की थी और टीम को शानदार जीत दिलाई थी.

साल 2015 में अजिंक्य रहाणे ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में टी20 की कप्तानी की और पहले मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन पहले मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान टीम की कमान संभाली और पहले मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद पिछले साल शिखर धवन ने टी20 की कमान संभाली और पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन जीत दिलाई थीं.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Share Now

\

Categories

\