IND vs SA Series 2024: साउथ अफ्रीका दौरे पर इतने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान; यहां जानें मैच का समय और पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहांसबर्ग के मैदान पर आपस में भिड़ेंगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SA T20 Series: बुधवार को  टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए रवाना हो गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. IND vs SA T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन युवा खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अफ्रीकी सरजमीं पर होगी असली परीक्षा

साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं, वनडे सीरीज में केएल राहुल अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी.

बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. वहीं, इस दौरे का आगाज 10 दिसंबर को टी20 मैच के साथ होगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 12 और 14 दिसंबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 9:30 बजे शुरू होंगे. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहांसबर्ग के मैदान पर आपस में भिड़ेंगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे मैचों के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता हैं. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

Share Now

\