IND vs SA ODI Series: वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहार रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली का ये खास रिकॉर्ड

इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 57 मैचों में 2001 रन जुटाए हैं. सचिन के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 37 वनडे में 1535 रन बनाए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी. दोनों टीमों के दरम्यान तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पर्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के कारण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान संभालने का जिम्मा दिया गया हैं. IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ये धुरंधर खिलाड़ी मचा सकते हैं कोहराम, इन पर होगी सबकी नजर

दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है और ऐसे में वह बतौर बल्लेबाज अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे. विराट कोहली के निशाने पर आगामी वनडे सीरीज में एक खास उपलब्धि होगी. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहिरस्त में विराट कोहली तीसरे नंबर पर पहुंचने के बेहद करीब हैं. इस खास रिकॉर्ड को बनाने के लिए कोहली को 91 रन की जरूरत है. कोहली अगर यह आंकड़ा छूने में सफल हो जाते हैं तो वह पूर्व दिग्गज गैरी कर्स्टन, एबी डिविलियर्स, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इस लिस्ट में कोहली फिलहाल सातवें स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज कर्स्टन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंंने 26 वनडे में 1377 रन बनाए। इस लिस्ट डिविलियर्स चौथे नंबर पर हैं. डिविलियर्स ने 32 मैच में 1357 रन जड़े हैं. पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने 29 मुकाबलों में 1313 रन ठोके हैं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ 36 वनडे में 1309 रन के साथ छठे स्थान पर हैं. इनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जो 27 मैचों में 1287 रन जड़ चुके हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक वनडे में 4 शतक और 6 अर्धशतक ठोके हैं.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 57 मैचों में 2001 रन जुटाए हैं. सचिन के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 37 वनडे में 1535 रन बनाए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

Share Now

\