IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: भारत की शानदार शुरुआत के बाद रोहित शर्मा ने किया मजेदार डांस, देखें वीडियो
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने वर्ल्ड कप के सफर का आगाज किया है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि, उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट लिया. इसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ढेर हो गए.

भारतीय टीम की शानदार शुरुआत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर डांस करते हुए नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. एक नजर डालिए इस मजेदार वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: युजवेंद्र चहल की फिरकी के आगे ढेर हुए अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, 1 ओवर में झटके दो विकेट, देखें वीडियो

आपको बता दें कि 36 ओवर्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 138 रन बना लिए थे. आंदिले फेहुक्वायो और क्रिस मौरिस क्रीज पर मौजूद है. भारत की ओर से अभी तक युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. उन्होंने 1 ही  ओवर में फाफ डु प्लेसिस और वान देर हुसैन के विकेट लिए. वैसे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है. भारत ने सिर्फ 1 बार साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में हराया है.