IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: युजवेंद्र चहल की फिरकी के आगे ढेर हुए अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, 1 ओवर में झटके दो विकेट, देखें वीडियो
युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Getty Images)

आज साउथैंप्टन (Southampton) में भारत (India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप (World Cup) मैच खेल रहा है. भारतीय टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की है. 24 ओवर्स तक भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया था. जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली दो सफलताएं दिलाई थी. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिए. इसके बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी जादुई गेंदबाजी का जलवा बिखेरा.

युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. 20वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने पहले वान देर हुसैन को 22 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. डु प्लेसिस उस समय 38 रन के स्कोर पर खेल रहे थे.

युजवेंद्र चहल ने इस तरह लिया वान देर हुसैन का विकेट

यह भी पढ़ें:- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: स्टेडियम के बाहर लगा फैन्स का जमावड़ा, भारतीय टीम के लिए जमकर किया चीयर, देखें तस्वीरें

फाफ डु प्लेसिस इस तरह हुए आउट

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को उनके पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "आज भारतीय टीम विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं. मै चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला जाए और खेल भावना को सेलिब्रेट किया जाए. खेल भी जीतो और दिल भी."