आज साउथैंप्टन (Southampton) में भारत (India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप (World Cup) मैच खेल रहा है. भारतीय टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की है. 24 ओवर्स तक भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया था. जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली दो सफलताएं दिलाई थी. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिए. इसके बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी जादुई गेंदबाजी का जलवा बिखेरा.
युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. 20वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने पहले वान देर हुसैन को 22 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. डु प्लेसिस उस समय 38 रन के स्कोर पर खेल रहे थे.
युजवेंद्र चहल ने इस तरह लिया वान देर हुसैन का विकेट
Bowl of the tournament for Y CHAHAL you Beauty
RSA* 85/4 21.0 Ov
J Duminy 2(3),
D Miller 4(6)#CWC19 #INDvSA @cricketworldcup pic.twitter.com/wumk7er2OG
— Cricket (@Cricketscoree) June 5, 2019
फाफ डु प्लेसिस इस तरह हुए आउट
Beautiful Delivery of CHAHAL
Duplessis missing the Bat
RSA* 98/5 24.0 Ov
A Phehlukwayo 5(3),
D Miller 11(13)#CWC19 #INDvSA #CricketWorldCup pic.twitter.com/xlK16AYKSY
— Cricket (@Cricketscoree) June 5, 2019
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को उनके पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "आज भारतीय टीम विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं. मै चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला जाए और खेल भावना को सेलिब्रेट किया जाए. खेल भी जीतो और दिल भी."