भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में आज अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. आज साउथैंप्टन (Southampton) के द रोज बाउल मैदान (Rose Bowl Cricket Ground) में भारत (India) की टक्कर साउथ अफ्रीका (South Africa) से होगी. इंडियन टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है और पहले मैच के लिए मैदान पर अभ्यास कर रही हैं. साथ ही स्टेडियम में भारतीय फैन्स का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है. इस मैच के लिए भारतीय दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है.
स्टेडियम के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फैन्स पूरे जोश के साथ भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए बिल्कुल तैयार है. दर्शक हाथ में तिरंगा लिए नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-
England: Indian supporters cheer outside The Rose Bowl cricket stadium in Southampton where India and South Africa will play each other today in the 8th match of #CWC19 . This is India's first match at the tournament this year. pic.twitter.com/XXAoWA1cJN
— ANI (@ANI) June 5, 2019
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए विश्व कप 2019 का अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से करारी शिकस्त मिली थी. दूसरे मैच में भी उन्हें बांग्लादेश से हार का सामना करा पड़ा था. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम के लिए भी आज का मैच महत्वपूर्ण है. आज के मैच पर बारिश का भी सांया है. मैच के दौरान बारिश होने की 7-11 प्रतिशत संभावना है.