IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: स्टेडियम के बाहर लगा फैन्स का जमावड़ा, भारतीय टीम के लिए जमकर किया चीयर, देखें तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में आज अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. आज साउथैंप्टन (Southampton) के द रोज बाउल मैदान (Rose Bowl Cricket Ground) में भारत (India) की टक्कर साउथ अफ्रीका (South Africa) से होगी.

भारतीय टीम के लिए फैन्स ने जमकर किया चीयर (Photo Credits: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में आज अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. आज साउथैंप्टन (Southampton) के द रोज बाउल मैदान (Rose Bowl Cricket Ground) में भारत (India) की टक्कर साउथ अफ्रीका (South Africa) से होगी. इंडियन टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है और पहले मैच के लिए मैदान पर अभ्यास कर रही हैं. साथ ही स्टेडियम में भारतीय फैन्स का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है. इस मैच के लिए भारतीय दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है.

स्टेडियम के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फैन्स पूरे जोश के साथ भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए बिल्कुल तैयार है. दर्शक हाथ में तिरंगा लिए नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-

यह भी पढ़ें:- India vs South Africa, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: देखें आज साउथैंप्टन के द रोज बाउल मैदान में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए विश्व कप 2019 का अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा. पहले मैच में  दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से करारी शिकस्त मिली थी. दूसरे मैच में भी उन्हें बांग्लादेश से हार का सामना करा पड़ा था. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम के लिए भी आज का मैच महत्वपूर्ण है. आज के मैच पर बारिश का भी सांया है. मैच के दौरान बारिश होने की 7-11 प्रतिशत संभावना है.

Share Now

\