IND vs SA 4th T20 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

तीसरे टी20 में ईशान और ऋतुराज की जोड़ी ने पावरप्ले के पहले 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े थे और 10 ओवर ही टीम को 97 रन तक पहुंचा दिया था. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series) का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट स्डेडियम (Saurashtra Cricket Stadium) में शाम सात बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवा चुकी है. अगर राजकोट में भी हार मिली, तो फिर सीरीज हाथ से फिसल जाएगी. टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. चौथे मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर टक्कर देखने को मिलेगी. IND vs SA 4th T20: राजकोट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 की बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं की दक्षिण अफ्रीका अगुवाई तेम्बा बावुमा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला महत्‍वपूर्ण है. सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अब तक तीन टी20 मुकाबले हुए हैं और इन तीनों टी20 मैचों में खूब रन पड़े हैं. यहां 200 रन का लक्ष्य भी चेज़ हो चुका है. यानी विकेट बल्लेबाजों की मददगार रही है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी रन बरसने के आसार ज्यादा हैं. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

तीसरे टी20 में ईशान और ऋतुराज की जोड़ी ने पावरप्ले के पहले 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े थे और 10 ओवर ही टीम को 97 रन तक पहुंचा दिया था. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन:-

टीम इंडिया: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसें, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

Share Now

\