IND vs SA 4th T20: चौथे मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ देंगे पीछे
इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South अफ्रीका) के बीच आज राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट स्डेडियम (Saurashtra Cricket Stadium) में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. How to Download Hotstar & Watch IND vs SA 4th T20 Live: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव
टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ने 57 टी20 मैचों में 19.89 की औसत से 67 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार उनसे एक पायदान नीचे यानी तीसरे नंबर पर काबिज हैं. भुवनेश्वर ने अपने टी20 इंटरनेशनल कॅरियर में 62 मैचों में 64 विकेट लिए हैं. अब बुमराह को पछाड़ने के लिए उनको 4 विकेट की दरकार है.
आज के मुकाबले में अगर भुवनेश्वर कुमार चार विकेट लेते हैं, तो वे 68 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल है, जिनके नाम 57 मैचों में 72 विकेट हैं.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक विकेट चटकाते ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को पीछे छोड़ देंगे.
इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.