IND vs SA 4th T20: चौथे मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ देंगे पीछे

इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South अफ्रीका) के बीच आज राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट स्डेडियम (Saurashtra Cricket Stadium) में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. How to Download Hotstar & Watch IND vs SA 4th T20 Live: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव

टी20 इंटरनेशनल में  जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ने 57 टी20 मैचों में 19.89 की औसत से 67 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार उनसे एक पायदान नीचे यानी तीसरे नंबर पर काबिज हैं. भुवनेश्वर ने अपने टी20 इंटरनेशनल कॅरियर में 62 मैचों में 64 विकेट लिए हैं. अब बुमराह को पछाड़ने के लिए उनको 4 विकेट की दरकार है.

आज के मुकाबले में अगर भुवनेश्वर कुमार चार विकेट लेते हैं, तो वे 68 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल है, जिनके नाम 57 मैचों में 72 विकेट हैं.

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक विकेट चटकाते ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को पीछे छोड़ देंगे.

इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\