IND vs SA 3rd Test: तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, केएल राहुल ने दिए संकेत

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने महज 202 रन ही बनाए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में टीम इंडिया 266 रनों पर आलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे (58) और चेतेश्वर पुजारा ने (53) रनों की शानदार पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को ये मुकाबला जीतने के लिए 240 रनों की जरूरत थीं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा. जोहानिसबर्ग में अगर टीम इंडिया जीत जाती तो इस मैदान पर सीरीज जीतकर इतिहास रच देती. तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. IND vs SA 2nd Test Day 4: डीन एल्गर ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

दूसरे टेस्ट मैच में नियमित विराट कोहली की जगह टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने संकेत दिए हैं कि तीसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बाहर बैठ सकते हैं. मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. पहली पारी में भी उन्होंने 9.5 ओवर डाले थे. सिराज पहली पारी के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर भी चले गए थे. केएल राहुल ने कहा कि हमारे पास और भी बेहतरीन गेंदबाज हैं. इशांत शर्मा और उमेश यादव मौके का इंतजार कर रहे हैं.

केएल राहुल ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें आखिरी टेस्ट मैच के लिए फिट हो जाना चाहिए. कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने महज 202 रन ही बनाए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में टीम इंडिया 266 रनों पर आलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे (58) और चेतेश्वर पुजारा ने (53) रनों की शानदार पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को ये मुकाबला जीतने के लिए 240 रनों की जरूरत थीं. दक्षिण अफ्रीका ने ये लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\