केपटाउन: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (5/42) की शानदार गेंदजाबी की बदौलत यहां न्यूलैंड्स में बुधवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम पहली पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत (India) को 13 रनों की बढ़त मिली. प्रोटियाज की ओर से कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. चाय ब्रेक के बाद तीसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका 176/6 से आगे खेलते हुए पहले ही ओवर में अपना सेट बल्लेबाज पीटरसन को खो दिया, क्योंकि बुमराह ने उन्हें 72 रनों पर पुजारा के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया. IND vs SA 3rd Test Day 2: पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका महज 210 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
इसके बाद, कगिसो रबाडा (15) भी जल्द ही शार्दुल ठाकुद की गेंद पर आउट हो गए. इस समय तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 71.3 ओवरों में 200/9 रन हो गया. इस बीच, आखिरी के बल्लेबाज डुआने ओलिवर और लुंगी एनगिडी ने मिलकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिससे रनों का अंतर थोड़ा कम हो सका. लेकिन बुमराह ने एनगिडी को आउट कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया, जिससे अफ्रीकी टीम 76.3 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ भारत को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त हासिल हुई.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा कीगन पीटरसन ने 72 रन बनाए. इसके बाद, टेम्बा बावुमा (28) और केशव महाराज ने 25 रनों की पारी खेली.
संक्षिप्त स्कोर :
भारत 77.3 ओवरों में 223/10 (कप्तान विरोट कोहली 79, चेतेश्वर पुजारा 43, कगिसो रबाडा 4/73, मार्को जेनसेन 3/55) दक्षिण अफ्रीका 76.3 ओवरों में 210/10 (कीगन पीटरसन 72, टेम्बा बावुमा 28, जसप्रीत बुमराह 5/42, उमेश यादव 2/64, मोहम्मद शमी 2/39).