मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सेंचुरियन (Centurion) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 113 रन से दक्षिण अफ्रीका को रौंदा था. टीम इंडिया अब कल यानी सोमवार से जोहानस्बर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में दूसरे टेस्ट मुकाबला खेलेगी. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. Ind vs SA 2nd Test, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली जोहान्सबर्ग में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.कोहली को पहले नंबर पर आने के लिए 7 रन की दरकार है. कोहली जोहानस्बर्ग में 310 रन बना चुके हैं. कोहली ने दो टेस्ट मैचों में एक शतक और अर्धशतक ठोके हैं.
इस मैदान में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड के जॉन रीड (316) के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (267) हैं. भारत के राहुल द्रविड़ (262) और ऑस्ट्रेविया के डेमियन मार्टिन (255) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मैदान में दो टेस्ट मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 229 रन बनाए हैं.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदों में 35 रन बनाए. इसी के साथ कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. विदेशी सरजमीं पर विराट कोहली ने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 95वीं पारी में 4 हजार रन का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, कोहली ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ते हुए उनसे तेज ये आंकड़ा हासिल किया हैं. घरेलू मैदान पर सबसे तेज ये आंकड़ाइंडिया के के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने नाम दर्ज है. राहुल द्रविड़ ने महज 77 पारियों में ही 4000 रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया था.
टीम इंडिया ने इस मैदान में कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 2 में जीत मिली और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे. टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट इस मैदान पर 63 रन से जीता था. जोहानसबर्ग में कप्तान विराट कोहली को उम्मीद होगी कि टॉस उनके पक्ष में आए ताकि एक बार फिर मैच जीतने की आस जगी रहे. भारत इस मैच को जीतकर इतिहास रचने को बेकरार होगी.