मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों का सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहली पारी में टीम इंडिया ने महज 202 रन ही बनाए हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. IND vs SA 2nd Test Day 2: दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई, लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 102/4
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि दूसरी पारी में इन दोनों ही दिग्गजों को रन बनाने होंगे.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों ही इस वक्त काफी पतली लकीर पर हैं. हम सब इन दोनों ही खिलाड़ियों को काफी पसंद करते हैं. अब खुद को साबित करने के लिए इन दोनों दिग्गजों के पास एक पारी और बची है. अगर ये दोनों बल्लेबाज दूसरी पारी में रन बनाते हैं तो फिर इनके पास खुद की जगह बचाने का मौका रहेगा. दूसरी पारी में रन बनाने पर ही इनको अगले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी.
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर रन बनने में असफल रहे. पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 33 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन बनाए, वहीं अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हो गए. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.
टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरा टेस्ट मैच जोहांसबर्ग में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.