मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में कल से खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन के हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. IND vs SA Test Series 2021-22: पहले मुकाबले में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने दूसरे टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने मैच में कोहराम मचा दिया है. जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेलना साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. जोहानसबर्ग में टीम इंडिया के पास सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका भी है क्योंकि यहां इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है. टीम इंडिया ने जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में अब तक कुल 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया को दो में जीत मिली हैं. वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. इसका मतलब यह है कि टीम इंडिया अभी तक जोहानसबर्ग में टेस्ट मैच हारी नहीं है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला एक बार फिर नहीं चला. अब पुजारा को दूसरे मैच में टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है. पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है. अय्यर ने हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस बार टीम के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वान डार डुसेन, टेम्बा भावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिदी.