IND vs SA 2nd Test Day 1: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी, पहली पारी में टीम इंडिया महज 202 रनों पर सिमटी

इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज देर तक टिक नहीं सका, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (46), शार्दुल ठाकुर (0), मोहम्मद शमी (9) और मोहम्मद सिराज (1) बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, रबाडा और ओलिवर ने तीन-तीन विकेट लिए.

साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

जोहान्सबर्ग: मार्को जेनसेन (Marco Jansen) (4/31) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) (3/64) की शानदार गेंदबाजी की वजह से यहां वांडर्स में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को 202 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आई. टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. तीसरे सत्र में भारत 146/5 से आगे खेलते हुए तेज शुरुआत की. इस दौरान आर अश्विन और पंत ने तेज गति से रन बनाए. उन्होंने जेनसेन और रबाडा की गेंदों को बाउंड्री तक भेजा. इस दौरान, दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जेनसेन की गेंद पर पंत (17) रन बनाकर आउट हो गए. IND vs SA 2nd Test Day 1: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पूरी टीम महज 202 रनों पर सिमटी

इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज देर तक टिक नहीं सका, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (46), शार्दुल ठाकुर (0), मोहम्मद शमी (9) और मोहम्मद सिराज (1) बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, रबाडा और ओलिवर ने तीन-तीन विकेट लिए.

इससे पहले, चाय तक भारतीय टीम ने 51 ओवरों में 146/5 रन बनाए थे. अश्विन 24 और पंत 13 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे. वहीं, कप्तान केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हो गए. दूसरे सत्र की शुरुआत करते हुए राहुल और विहारी ने तेज गति से रन बनाए, जिसमें छह ओवर में पांच चौके शामिल हैं. दोनों ने मिलकर 42 रनों की साझेदारी की, इस बीच कगिसो रबाडा की एक गेंद पर विहारी रस्सी वैन डेर डूसन को कैच थमा बैठे.

वहीं, राहुल ने रबाडा की एक बाउंसर गेंद पर शॉट लगाकर 128 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अगले ओवर में राहुल ने जेनसेन की गेंद पर मारने की कोशिश में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 32 गेंदों पर 30 रनों की साझेदारी की, जिसमें ऑफ स्पिनर ने चार चौके लगाए. अगर भारत को पहली पारी में 250 रन बनाने हैं, तो अश्विन और पंत को अंतिम सत्र तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है, लेकिन पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है.

इससे पहले भारत ने पहले सत्र के शुरूआती घंटे में बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बनाए थे. लेकिन दूसरे घंटे में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को 17 रनों के भीतर पवेलियन भेज दिया.

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 63.1 ओवरों में 202 (केएल राहुल 50, रविचंद्रन अश्विन 46; मार्को जानसेन 4/31, कैगिसो रबाडा 3/64)/

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Live Toss Updates: पहले वनडे में आयरलैंड महिला टीम ने जीता टॉस, भारतीय महिला पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Mini Battle: आयरलैंड महिला बनाम भारतीय महिला पहले वनडे की मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख, ये खिलाड़ी निकालेंगे एक दूसरे का कचूमर

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Preview: पहले वनडे में आयरलैंड से मिलेगी भारतीय महिला टीम को काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\