IND vs SA 2nd T20I Match: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के सेंट जॉर्ज पॉर्क (St. George's Pork) में रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.
इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. IND vs SA 2nd T20I: दूसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए एक-एक टी20 मुकाबला अब बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं, आगामी मैच में सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान के आंकड़ों की बात करें तो यह अभी तक कुल 4 मैच ही खेले गए हैं.
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों खेले गए है. इस दौरान यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 132 रनों का है. पहली पारी में कम स्कोर के बावजूद यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 2 मैच जीते हैं. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
पोर्ट ऑफ स्पेन के इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 179/6 का है. यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. जबकि, सबसे कम स्कोर साउथ अफ्रीका (58/8) ने 2007 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था.
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.