IND vs SA 2nd T20I Match: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के सेंट जॉर्ज पॉर्क (St. George's Pork) में रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.
इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने बड़ा कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 4-1 से जीती थी. टीम इंडिया अब उसी कमाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी दोहराना चाहती है.
हेड टू हेड आंकड़ें
बता दें कि जब टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था, तब सामने साउथ अफ्रीका की ही टीम थी. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कमान वीरेंद्र सहवाग के कंधों पर थीं. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता भी था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 13 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 10 मुकाबले अपने नाम किए थे.
एक मैच का नतीजा नहीं आ सका. एक मुकाबल बारिश की वजह से रद्द हो गया. आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले जो तीन टी20 मैच हुए हैं, उसमें से दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और एक मैच टीम इंडिया ने जीता हैं.
साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं, वनडे सीरीज में केएल राहुल अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी.
बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. वहीं, इस दौरे का आगाज 10 दिसंबर को टी20 मैच के साथ होगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 12 और 14 दिसंबर को खेला जाएगा.
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.