Ind vs SA 2019: भारत के खिलाफ टी20 में नहीं खेलेगा दक्षिण अफ्रीका का ये खतरनाक खिलाड़ी

क्विंटोन डिकाक को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी टीम में नहीं हैं. डु प्लेसी तीन टेस्ट मैचों की टीम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Getty Images)

जोहानिसबर्ग: क्विंटोन डिकाक को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी टीम में नहीं हैं. डु प्लेसी तीन टेस्ट मैचों की टीम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे. तेंबा बावुमा को उपकप्तान बनाया गया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने कहा ,‘‘ मैं बताना चाहूंगा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में फाफ हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है.’’

रासी वान डेर डुसेन टी20 टीम के उपकप्तान होंगे . दोनों टीमों में तीन नये चेहरों को जगह दी गई है. तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे दोनों टीमों में है.  बल्लेबाज बावुमा, स्पिन गेंदबाज ब्योर्न फोर्चुन टी20 टीम का हिस्सा होंगे.  वहीं विकेटकीपर रूडी सेकंड और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला सेनुरन मुथुस्वामी टेस्ट टीम में होंगे.

यह भी पढ़े- Ind vs WI 2019: तीसरा वनडे में ये बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं कुलदीप यादव 

टेस्ट टीम :

फाफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बावुमा, टी डि ब्रून, क्विंटोन डिकाक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुस्वामी, लुइंगी एंगिडि, एनरिच नोर्जे, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, रूडी सेकंड.

टी20 टीम :

क्विंटोन डिकाक (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्चून, बूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्जे, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जान जान स्मट्स.

Share Now

संबंधित खबरें

DG vs MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को दिया 105 रनों का लक्ष्य, फाफ डु प्लेसिस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND vs SA 4th T20I, The Wanderers Stadium Stats And Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 से पहले जानें द वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Faf du Plessis Champions Walk: सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रोहित शर्मा की तरह चैंपियंस वॉक कर कलेक्ट करने पहुंचें CPL 2024 की ट्राफी, देखें वीडियो

SKN Patriots vs St Lucia Kings CPL 2024 Scorecard: सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 5 विकेट से हराया, देखें SNP बनाम SLK मैच का स्कोरकार्ड

\