IND vs SA 1st Test: दूसरी पारी में रोहित शर्मा बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ देंगे पीछे; यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. केएल राहुल ने 137 गेंद पर 101 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. केएल राहुल ने ऐसे समय पर यह पारी खेली, जब कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाकर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. KL Rahul: SENA देशों में कुछ ऐसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन, जानिए स्टार बल्लेबाज के टेस्ट मैच के आंकड़े
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. केएल राहुल ने 137 गेंद पर 101 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. केएल राहुल ने ऐसे समय पर यह पारी खेली, जब कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया.
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है.
इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जा रहा हैं. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
एमएस धोनी को पीछे कर सकते हैं रोहित शर्मा
टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज मे सिर्फ दो छक्के लगाते ही रोहित शर्मा बड़ा कारनामा कर देंगे. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने अभी तक 77 छक्के जड़ें हैं. अगर रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो छक्के और लगा देते हैं तो वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे कर देंगे.
एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए हैं. धोनी को पीछे छोड़ते ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के जड़े हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज:
वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के
एमएस धोनी- 78 छक्के
रोहित शर्मा- 77 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के
कपिल देव- 61 छक्के
ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट मैचों में 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक निकल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है.