KL Rahul: SENA देशों में कुछ ऐसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन, जानिए स्टार बल्लेबाज के टेस्ट मैच के आंकड़े
केएल राहुल (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाकर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. Year Ender 2022: इस साल इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. केएल राहुल ने 137 गेंद पर 101 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. केएल राहुल ने ऐसे समय पर यह पारी खेली, जब कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया.

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया. यह राहुल के टेस्ट करियर का 8वां शतक रहा है. केएल राहुल ने सेंचुरियन की उछाल भरी पिच पर 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली. यह केएल राहुल का SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में कुल 5वां टेस्ट शतक हैं.

SENA देशों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने राहुल

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल SENA देशों में शतक लगाने वाले महज दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. केएल राहुल से पहले ऋषभ पंत (4 शतक) इन देशों में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाए हैं. केएल राहुल पहली बार टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं.

केएल राहुल का SENA देशों में प्रदर्शन

SENA देशों में हमेशा से ही एशियाई बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कतें पैदा हुई हैं. केएल राहुल ने इन देशों में अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 30.47 की औसत के साथ 1,158 रन बनाए हैं. इस बीच केएल राहुल ने 5 शतक लगाए हैं. केएल राहुल ने इन देशों में 2 अर्धशतक भी जड़ें हैं. केएल राहुल ने 2014 में पहली बार इन देशों में कोई टेस्ट मैच खेला था.