मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं. केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन (Centurion) में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. IND vs SA 1st Test Day2: दूसरे दिन बारिश ने डाला मैच में खलल, देरी से शुरू होगा खेल
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई. केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बनाकर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले केएल राहुल टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं. राहुल से पहले साल 2006/07 में केपटाउन में पहली बार टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. जाफर ने शानदार 116 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल ने ऑस्ट्रलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका देशों में टेस्ट शतक जड़े हैं. केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरी जड़ने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि पहले विकेट के लिए केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 117 रनों की साझेदारी निभाई थी. मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए. केएल राहुल ने 218 गेंदों में अपना शतक जड़ा. ये राहुल का सातवीं टेस्ट शतक था. राहुल ने सेंचुरियन में टेस्ट शतक ठोका और इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
साल 2010 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सेंचुरियन में शतक जड़ा था. तेंदुलकर के बल्ले से 111 रनों की शानदार पारी निकली थी, जबकि साल 2018 में कप्तान विराट कोहली ने 153 रन बनाए थे. अब इस खास लिस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले केएल राहुल महज 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं.