Ind vs SA 1st Test, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई डीन एल्गर कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल से सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा. आज तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. इसलिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले टेस्ट में सही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खिलाड़ियों को नए-नए टिप्स देते नजर आए हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने के बाद केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई डीन एल्गर कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक 39 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को अबतक 14 मुकाबलों में हराया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 15 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 10 मैच ड्रा रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छा प्रदर्शन किया, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी टेस्ट डेब्यू में उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती हैं. टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.