मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 130 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बनाए. पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया हैं. चौथे दिन टीम इंडिया महज 174 रनों पर सिमट गई. IND vs SA 1st Test Day 4: जसप्रीत बुमराह के झटकों से बैकफुट पर दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया जीत से छह विकेट दूर
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों की जरूरत हैं. भारत को सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 5वें और आखिरी दिन 5 विकेट की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 167 रन की जरूरत है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच पर शिकंजा कस दिया है.
टीम इंडिया के पास सेंचुरियन में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को आखिरी दिन सिर्फ 5 विकेट चटकाने है. साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर मौजूद हैं. अगर टीम इंडिया इन बल्लेबाजों आउट कर देती हैं, तो उसके लिए जीत के दरवाजे खुल जाएंगे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने मैच में कोहराम मचा दिया है. जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेलना साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अब तक कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में ही जीत मिली है. सेंचुरियन में टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दोनों में ही उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास मैच जीतकर इतिहास रचने का अच्छा मौका है. सौरव गांगुली, एमएस धोनी और दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की कमान संभाली हैं, लेकिन कोई भी कप्तान साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत पाया हैं. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.