IND vs PAK, World Cup 2023: अगर आज बारिश की वजह से धुला इंडिया-पाकिस्तान मुकाबला तो क्या होगा? यहां जानें रिजर्व डे का नियम

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.

रोहित शर्मा और बाबर आजम (Photo Credits: Twitter/@ICC)

मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK Viral Video: पाकिस्तानी चाचा ने एक बार फिर लगाया 'जीतेगा भाई जीतेगा' का नारा, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब; देखें मजेदार वीडियो

अगर बारिश से धुला मैच तो होगा रिजर्व डे?

अगर आज अहमदाबाद में बारिश की वजह से इंडिया और पाकिस्तान मैच धुलता है तो मुकाबले में क्या होगा. यह हर फैंस के मन में बड़ा सवाल है. बता दें कि अगर ऐसा होता है तो मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लीग मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. इस टूर्नामेंट में महज सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

ये है मौसम का ताजा अपडेट

अहमदाबाद के मौसम विभाग की तरफ से ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 5 दिनों तक मौसम में हल्की नमी रहने वाली है. लेकिन मैच वाले दिन भारी बारिश की कोई आशंका नहीं जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि मुकाबले वाले दिन हल्की बारिश जरूर हो सकती .है लेकिन ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है. दोपहर के समय अच्छी खासी धूप खिली रहेगी.

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर.

Share Now

\