IND vs PAK, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानें अहम बातें

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IND vs PAK, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानें अहम बातें
भारत बनाम पाकिस्तान ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोद

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IND vs PAK, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानें अहम बातें
भारत बनाम पाकिस्तान ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.

रिकॉर्ड में टीम इंडिया बहुत आगे

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल सात बार आमना-सामना हो चूका है, जिसमें हर बार टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की है. दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप की पहली तकरार 1992 में हुई थी. इसके बाद दोनों टीमों 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थीं. IShowSpeed Plays Cricket In Dhoti: यूट्यूबर आईशोस्पीड ने धोती में खेला क्रिकेट, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचें है भारत, देखें वायरल वीडियो

इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें

बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में यूं तो सभी दिग्गज खिलाड़ियों पर फैंस की नज़रें होंगी. लेकिन टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर सभी की नज़रें जमी होंगी.

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में नाबाद 131 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. वहीं साल 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी. कल के मुकाबले में भी सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी.

विराट कोहली: पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर इस बार भी सभी की नज़रें होंगी. विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब तक इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह घातक साबित हो सकते हैं.

ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel