IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया हैं ऐसा कारनामा, ऐतिहासिक रिकॉर्ड रचने से महज 12 रन दूर विराट कोहली; 'रन मशीन' के आंकड़ों पर एक नजर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में के पहले मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला आयरलैंड के खिलाफ शांत रहा. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इस मैच में विराट कोहली के निशाने पर ऐतिहासिक कीर्तिमान भी होना. विराट कोहली को ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 12 रन की दरकार है.
India vs Pakistan: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. बहरहाल, अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आज रात आठ बजे आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी.
अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को भिड़ेगी. इस मुकाबले में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है, जो अपने पहले मैच में सिर्फ 1 रन ही बना सके थे. पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले को लेकर फैंस को उत्साहित हैं ही, लेकिन विराट कोहली की निगाहें रन बनाने पर होंगी. साथ ही विराट कोहली एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम कर सकते हैं. इससे विराट कोहली महज 12 रन दूर हैं. IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पाकिस्तान मुकाबले में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; देखें आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
बता दें कि टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम 488 रन दर्ज हैं. यह रन विराट कोहली ने 81.33 की औसत के साथ बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं. इसमें से 308 रन टी20 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में आए हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत भी जबरदस्त रहा है और चार अर्धशतक भी आए हैं.
इस ऐतिहासिक उपलब्धि को नाम करने के करीब
जब पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो सभी को उम्मीद होगी कि वह बड़ा स्कोर बनाए. इस मैच में विराट कोहली अगर 12 रन बना लेते हैं तो वह भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैचों में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली इस खास मुकाम से महज 12 रन दूर हैं. विराट कोहली के अलावा दोनों ही टीमों का कोई भी बल्लेबाज 200 रन तक नहीं पहुंच सका है.
टीम इंडिया और पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 488 रन
मोहम्मद रिजवान - 197 रन
शोएब मलिक - 169 रन
मोहम्मद हफीज - 156 रन
युवराज सिंह - 155 रन
गौतम गंभीर - 139 रन
रोहित शर्मा - 114 रन
विराट कोहली ने 2022 में खेली थी अद्भुत पारी
बता दें कि साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी. विराट कोहली ने अकेले ही अपने दम पर पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीन लिया था. 8 गेंदों पर टीम इंडिया को जीत के लिए 28 रन की दरकार थी, जब विराट कोहली ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर टीम इंडिया को मैच में जिंदा रखा और आखिरी ओवर में एक और छक्का जड़कर जीत के करीब पहुंचाया. लास्ट गेंदबाज पर आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थीं.