Ind vs Pak In World Test Championship Finals: क्या वर्ल्ड WTC के फाइनल पाकिस्तान बना सकती हैं अपनी जगह? ऐसा हुआ तो टीम इंडिया से होगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर थीं. वहीं, दूसरे सीजन में (2021/23) में सातवें स्थान पर रहा, जहां उन्होंने आवंटित 14 टेस्ट में से छह गंवाए थे. मौजूदा सीजन (2023/25) में पाकिस्तान की टीम ने अब तक पांच मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं. टीम को 36.66% अंक प्रतिशत मिला है.
Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Test Series: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होगा. नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू के बाद सैम अयूब को सलामी बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा गया है. वहीं, नसीम शाह जुलाई 2023 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे. Pakistan vs Bangladesh Test Series 2024: पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता हैं बांग्लादेश, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
वहीं, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण किया. ये सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को ये सीरीज जीतना बहुत जरूरी हैं. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली सीरीज 0-3 से हार गई थीं. पाकिस्तान की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर थीं. वहीं, दूसरे सीजन में (2021/23) में सातवें स्थान पर रहा, जहां उन्होंने आवंटित 14 टेस्ट में से छह गंवाए थे. मौजूदा सीजन (2023/25) में पाकिस्तान की टीम ने अब तक पांच मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं. टीम को 36.66% अंक प्रतिशत मिला है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में पाकिस्तान के बचे हुए मैच
घरेलू मैदान पर बनाम बांग्लादेश (2 मैच)
बनाम इंग्लैंड घरेलू मैदान पर (3 मैच)
बनाम दक्षिण अफ्रीका, बाहर (2 मैच)
घरेलू मैदान पर बनाम वेस्टइंडीज (2 मैच).
क्या पाकिस्तान डब्लूटीसी के फाइनल में बनाएगी जगह
पाकिस्तान की टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए नौ मुकाबले जीतने होंगे. इससे पाकिस्तान को 77.38% प्रतिशत अंक मिलेगा. अगर ऐसा होता हैं तो पाकिस्तान की टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या श्रीलंका में से किसी एक के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. अगर पाकिस्तान नौ मैचों में जीत का सिलसिला बनाते हैं.
पूरी संभावना है कि वे आगामी दो मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश को और घरेलू सरजमीं पर अपनी अंतिम श्रृंखला में वेस्टइंडीज को हरा सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान की सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ होगी, जिसने उन्हें आखिरी मुकाबले में 3-0 से हराया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी काफी कठिन होगा. जहां पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के दौरे पर पिछली दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. फिलहाल टीम इंडिया 68.51 की पीसीटी के साथ पहले पायदान पर काबिज है. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी फिलहाल 62.50 का है. पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच ज्यादा अंतर नहीं है.
पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से क्लीन स्वीप करना पड़ेगा. इसके बाद मसूद एंड कंपनी को डब्ल्यूटीसी फाइनल में दूसरे पायदान पर पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से निपटना होगा. हालांकि, अगर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर हुई, तो पाकिस्तान फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है.