Ind vs Pak In T20 WC Finals? क्या अगले रविवार फिर होगा टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला, फाइनल में फिर भीड सकती हैं दोनों टीम

यदि आज पाक टीम बांग्लादेश को पटकनी देती है और सेमी फाइनल भी जीत जाती है और अगर टीम इंडिया भी अपना सेमी फाइनल मुकाबला जीत जाती है तो दोनों टीम फाइनल में आ सकती है.

Photo Credit:Insta and PTI

टी20 विश्व कप में आज सबसे बड़ा उलटफेर हुआ. दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड्स के हाथों 13 रन से हार गई. इसी के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश की सेमी फाइनल में जाने की उम्मीद जग गई है. आज शाम पाक-बंलादेश का मुकाबला होगा. ये मैच जो भी जीता वो सेमी फाइनल में जा सकता है. इसी के साथ ही भारत और पाक के फाइनल की उम्मीदे भी बढ़ गई है. यदि आज पाक टीम बांग्लादेश को पटकनी देती है और सेमी फाइनल भी जीत जाती है और अगर टीम इंडिया भी अपना सेमी फाइनल मुकाबला जीत जाती है तो दोनों टीम फाइनल में आ सकती है.

2007 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही हुआ था. टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला पहले लीग स्टेज में हुआ था. फिर दोनों टीम की टक्कर फाइनल में हुई थी. हालांकि, दोनों मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया था.

2007 के दोनों भारत- पाक मुकाबले रोमांचक हुए थे. लीग स्टेज के मैच में बॉल-आउट से नतीजा आया था तो वहीं, फाइनल में आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर कप पे कब्ज़ा किया था. वो वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. इस बार ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है.

Share Now

\