मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का पांचवां रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही है. इन दोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें काफी मजबूत हैं. मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. Shreyas Iyer Record: वर्ल्ड कप के दौरान श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का सुनहरा, बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी नज़रें
विराट कोहली: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में फैन्स की नज़र विराट कोहली पर ज्यादा होंगी. विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से अपने पुराने फॉर्म में नज़र आए हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप के इस पहले मैच में विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर आग उगल सकता हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वर्ल्ड कप मैच में विराट कितने रन बनाते हैं.
जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में चोट के बाद वापसी की है. जसप्रीत बुमराह ने वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी फॉर्म अच्छा लग रहा है. अगर जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत का वर्ल्ड कप जीतना काफी आसान हो जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ ही जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन देखना काफी अहम होगा.
केएल राहुल: इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल एक अलग भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस बार केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे. लिहाजा, केवल राहुल के ऊपर विकेटकीपिंग के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी को संभालने की जिम्मेदारी होगी. मध्यक्रम में केएल राहुल का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. केएल राहुल ने पिछले कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह नंबर-4 और नंबर- 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से चोटिल थे, लेकिन वापसी करके हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज के एक मैच में शतक लगाकर उन्होंने अपने अच्छे फॉर्म का प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.