IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों मिली बुरी हार के वजह से पाकिस्तानी टीम की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तानी मूल के एक और बड़े खिलाड़ी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है आमिर खान (Amir Khan), जो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और वो मशहूर बॉक्सर हैं.
आमिर खान से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत के बारे में आप क्या सोचते हैं, तो इसपर उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा, हर टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. ये मैचों पर निर्भर करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो कैसे मैच फिक्स करते हैं. क्रिकेट बहुत मुश्किल खेल है, अगर आपकी शुरुआत खराब होती है तो आपके लिए वापसी करना मुश्किल होता है. मेरे मुताबिक पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत करनी जरूरी है.'
Slip of the tongue from Amir Khan on Pakistan's chances at the World Cup 😛 "it all depends on the match-fixing and how they fix the games" #CWC19 pic.twitter.com/FWrA9JJs4y
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 2, 2019
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में है, वहीं देश की चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में है.