IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. दोनों टीमें रविवार यानि 16 जून को मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भिड़ेंगी. इसी बीच भारत में कंडोम बनाने वाली कंपनी Durex India ने भारत-पाक मुकाबले से ठीक एक दिन पहले अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भविष्यवाणी करते हुए कहा भारत की पाक के खिलाफ जीत सुनिश्चित है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप इतिहास का कल सातवां मैच खेला जाना है. इससे पहले खेले गए सभी मैचों में भारत विजयी रहा है. पाकिस्तान ने हालांकि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) फाइनल मुकाबले में भारत को हराते हुए खिताब जीता था और यह अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर कचोट रहा होगा.
When it comes to pleasure, we don't recommend taking chances. To buy Durex Air, click on https://t.co/yyEfB2BLVE. #IndiaVsPakistan #INDvPAK #CWC2019 pic.twitter.com/VkTERRTpsP
— Durex India (@DurexIndia) June 15, 2019
यह भी पढ़ें- IND vs PAK, CWC 2019: भारत-पाक मुकाबले से पहले इंजमाम उल हक ने दिया बड़ा बयान
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं पाकिस्तान को अभी तक 4 मुकाबलों में सिर्फ एक में ही जीत मिल पाई है. दोनों टीमों की अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत चौथे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान आठवें नंबर पर है.