IND vs PAK, CWC 2019: पत्रकार ने पूछा- पाक बैट्समैन को क्या देंगे सलाह, रोहित शर्मा का जवाब सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

इस मैच में शानदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और 140 रन बनाये जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे.

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo: Twitter)

India vs Pakistan 2019: भारतीय टीम ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फिर एक बार धुल चटाई. टीम इंडिया के शेरों ने पहली गेंद से ही पाकिस्तान पर आक्रमण किया और कभी भी उनके मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. विराट के नेतृत्व में टीम ने बेहद पेशेवर तरीके से क्रिकेट खेला और अंत में जीत का स्वाद चखा. इस जीत के साथ ही टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 7 में से 7 मैच जीत लिए है. भारत ने पांच विकेट पर 336 रन बनाये. पाकिस्तान ने 35 ओवेरों में छह विकेट पर 166 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी. बाद में खेल शुरू होने पर पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन यानि बाकी बचे पांच ओवर में 136 रन का लक्ष्य मिला. सरफराज की टीम केवल 212 रन ही बना पायी.

इस मैच में शानदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और 140 रन बनाये जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे. मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने आए शर्मा को एक पत्रकार ने पूछा की वे पाकिस्तानी टीम को क्या सलाह देना चाहेंगे. रोहित का जवाब बेहद मजेदार था.

बता दें कि रविवार को जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. टीम इंडिया ने 4 में से 3 मैच जीत लिए है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, दुसरे पायदान पर न्यूजीलैंड है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs NZ 1st ODI Match: पहले वनडे मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम के खिलाफ मचा सकते हैं तांडव

IND vs NZ 1st ODI Likely Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\