IND vs NZ Series: 17 नवंबर से शुरू होगा न्यूजीलैंड का भारत दौरा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) और टीम इंडिया (Team India) के बीच टी20 (T20) और टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. यह सीरीज आगामी 17 नवंबर से शुरू हो जाएगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को औपचारिक रूप से विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया. भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. IND vs NZ Test 2021 Squad: उपकप्तान अजिंक्य रहाणे न्यूजीलैंड-भारत पहले टेस्ट की अगुवाई करेंगे, कोहली दूसरे मैच में करेंगे वापसी

इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है. सीनियर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.

जानें कब खेली जाएगी तीन मैचों की टी20 सीरीज

पहला टी20 इंटरनेशनल: 17 नवंबर, जयपुर

दूसरा टी 20: 19 नवंबर, रांची

तीसरा टी20: 21 नवंबर, कोलकाता

जानें कब खेली जाएगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर, कानपुर

दूसरा टेस्ट: 3-7 दिसंबर, मुंबई

भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.

Share Now

\