IND vs NZ Series 2021: टीम इंडिया को मिला एक नया धमाकेदार विकेटकीपर, आईपीएल में मचा चुका है कोहराम

आरसीबी के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने आईपीएल में अपना जबरजस्त जलवा दिखाया है. आरसीबी के लिए खेलते हुए केएस भरत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 78 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर केएस भरत टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: 17 नवंबर से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड सीरीज (New Zealand Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट (Test) टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया को एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज तलाश है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुछ मैचों में अच्छी भूमिका निभाई है, लेकिन वो न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हैं. इस सीरीज में एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया गया है जो आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए कोहराम मचाया था. IND vs NZ Test 2021 Squad: उपकप्तान अजिंक्य रहाणे न्यूजीलैंड-भारत पहले टेस्ट की अगुवाई करेंगे, कोहली दूसरे मैच में करेंगे वापसी

आरसीबी के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने आईपीएल में अपना जबरजस्त जलवा दिखाया है. आरसीबी के लिए खेलते हुए केएस भरत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 78 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर केएस भरत टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

आईपीएल 2021 में भरत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने मैं कामयाब रही थी. आरसीबी के लिए केएस भरत ने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं. भरत एक आक्रामक बल्लेबाज है और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया था.

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान मिली हैं. नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा

Share Now

\