IND vs NZ Series 2021: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
गंभीर ने कहा कि युवा सूर्यकुमार यादव के पास कई विकल्प है. वो स्पिन को बढ़िया खेलते हैं. उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं. मैं चाहता हूं कि विराट कोहली के वापस आने पर भी सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें और विराट कोहली उनके बाद चौथे नंबर पर खेले. तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव आपके अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. पहले टी20 (T20) मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार ने शानदार 62 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद गौतम गंभीर उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. गंभीर ने कहा है कि अगर विराट कोहली वापस टीम में आते भी हैं तब भी सूर्यकुमार यादव को ही इसी नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए. IND vs NZ Series 2021: टी20 में इन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड खिलाफ चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
गंभीर ने कहा कि युवा सूर्यकुमार यादव के पास कई विकल्प है. वो स्पिन को बढ़िया खेलते हैं. उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं. मैं चाहता हूं कि विराट कोहली के वापस आने पर भी सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें और विराट कोहली उनके बाद चौथे नंबर पर खेले. तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव आपके अच्छा विकल्प हो सकते हैं. चौथे नंबर पर विराट कोहली अहम भूमिका निभा सकते हैं.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी20 सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव (62) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया.
टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 59 रनों की शानदार साझेदारी की. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. वहीं, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और डेरिल मिशेल को एक-एक विकेट मिला.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों टीमों ने 9-9 मुकाबले जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को तीन बार इस टूर्नामेंट में शिकस्त दी है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड अब दूसरा टी20 मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेलेगी. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए अहम होगा. कल का मुकाबला अगर टीम इंडिया जीत गई तो सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी.