IND vs NZ ODI Series: वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी हैं. टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार यानी 21 जनवरी को खेला जाएगा.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) जारी हैं. टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार यानी 21 जनवरी को खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों के बीच 113 मैच हुए हैं. यहां टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs NZ: क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मैच
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 41 पारियों में 1750 रन जड़े हैं. इस दौरान सचिन का बल्लेबाजी औसत 46.05 और स्ट्राइक रेट 95.36 रहा है.
विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली महज 26 पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1378 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली का बल्लेबाजी औसत 59.91 और स्ट्राइक रेट 94.64 रहा है.
वीरेन्द्र सहवाग
इस लिस्ट में वीरेन्द्र सहवाग भी शामिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वीरेन्द्र सहवाग ने महज 23 वनडे पारियों में 1157 रन जड़े हैं. इस दौरान सहवाग का बल्लेबाजी औसत 52.59 और स्ट्राइक रेट 103.95 रहा है.
बता दें कि 18 जनवरी को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 208 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपली और डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में महज 337 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.