IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी, दुबई और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. विराट कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वर्ल्ड कप में 29 साल में पहली बार टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड (New Zealand) से भिड़ेगी. भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस मैच से ही सेमीफाइनल का सफर तय होगा. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, ये खिलाड़ी मचा सकते है कोहराम

यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी, दुबई और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. विराट कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.

आज के मैच में हार्दिक पांड्या 4 छक्के लगाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लेंगे. इसके अलावा अगर वह 16 रन बनाते हैं तो वो अपने 500 टी20I रन पूरे कर लेंगे.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 क्रिकेट में 5500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 29 रनों की जरुरत है.

विराट कोहली को रोहित शर्मा के बाद 100 टी20 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बनने के लिए 9 छक्कों की जरूरत है.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 24 छक्के लगाए हैं. साथ ही भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले युवराज सिंह (33) के रिकॉर्ड से रोहित अभी दस छक्के दूर हैं.

मार्टिन गप्टिल को टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए तीन हिट की जरूरत है.

ट्रेंट बोल्ट को 50 टी20 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें गेंदबाज बनने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.

अंतरराष्ट्रीय टी20 में रोहित शर्मा को 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 136 रनों की जरुरत हैं. रोहित ने 111 मैचों में 2864 रन बनाए हैं. 3 हजार रन बनाते ही वह वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. रोहित से पहले ये कारनामा कप्तान विराटकोहली  (3159) ने कर दिया हैं.

अगले राउंड में पहुंचने के लिए भारत को ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है, नहीं तो टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकता है. ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर एक शानदार वापसी करना चाहेगा.  टीम इंडिया अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

Share Now

\