IND vs NZ ICC Knock Out: न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया का ऐसा हैं रिकॉर्ड, यहां देखें चौंका देने वाले आकंड़े
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में तीन बार मुकाबला खेला है. इसमें पहली बार टीम इंडिया ने साल 2000 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मैच के तौर पर खेला था. नैरोबी के मैदान पर खेले इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 9 मैचों में से नौवों में जीत हासिल की है और 18 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.
टीम इंडिया का मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ंत होना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज यानी 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लीग स्टेज में 4 विकेट से मात देकर जरूर 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला जीता, लेकिन अब नॉकआउट स्टेज में फिर से न्यूजीलैंड की टीम का सामना करना टीम इंडिया के लिए आसान काम नहीं होने वाला है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा रहा टीम इंडिया का आईसीसी नॉकआउट मैच में रिकॉर्ड
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में तीन बार मुकाबला खेला है. इसमें पहली बार टीम इंडिया ने साल 2000 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मैच के तौर पर खेला था. नैरोबी के मैदान पर खेले इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद दोनों ही टीमों की दूसरी बार आईसीसी नॉकआउट मैच में भिड़ंत साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें बारिश की वजह से दो दिन तक चले इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भी न्यूजीलैंड की टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की थीं. जबकि तीसरी बाद आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साल 2021 में खेले गए पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हुई थी. इस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम किया था.
मुंबई के मैदान पर बोल्ट से रहना होगा भारत को संभलकर
बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर लीग स्टेज के दौरान चार मुकाबले खेले गए जिसमें तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस मैदान केवल एक मैच में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है जो ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की थी. वानखेड़े में टारगेट का पीछा करना इतना आसान नहीं रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलना ऐसे में टीम इंडिया के लिए ट्रेंट बोल्ट एक बड़ा खतरा बन सकते हैं.