IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार से निराश ओडिशा के युवक ने खाया जहर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद ओडिशा के कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में एक शख्स ने जहर खा लिया. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बनलता देवी ने बताया कि युवक के पेट में जहर का पता चला था. फिलहाल वह स्थिर है और अब खतरे से बाहर है.

(Photo Credits: ANI)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zeland) के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारत का क्रिकेट महाकुंभ में सफर भी समाप्त हो गया. भारतीय क्रिकेट टीम की हार से एक शख्स को ऐसा सदमा लगा कि उसने जहर खा लिया. दरअसल, न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद ओडिशा (Odisha) के कालाहांडी (Kalahandi) जिले के धरमगढ़ (Dharamgarh) में एक शख्स ने जहर खा लिया. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बनलता देवी ने बताया कि युवक के पेट में जहर (Poison) का पता चला था. फिलहाल वह स्थिर है और अब खतरे से बाहर है.

उधर, मैच के दौरान एमएस धोनी के रन आउट होने के बाद  बिहार के अशोक पासवान को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया और इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, मैच के दौरान पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी एक साइकिल दुकानदार श्रीकांत मैती की मौत हो गई है. शख्स 35 साल का था. यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: धोनी के रन आउट होने के बाद फैन को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत

दरअसल, दुकानदार श्रीकांत भी धोनी के आउट होने का सदमा सह नहीं पाए. गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\