IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: 11 साल पहले विराट कोहली ने इस तरह लिया था केन विलियमसन का विकेट, देखें वीडियो
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. फैन्स भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस टक्कर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वैसे आज से 11 साल पहले भी विराट कोहली और केन विलियमसन का आमना सामना हो चुका है. उस मैच में विराट ने केन का विकेट लिया था.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. फैन्स भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच इस टक्कर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. वैसे आज से 11 साल पहले भी विराट कोहली (Virat Kohli) और केन विलियमसन ( Kane Williamson) का आमना सामना हो चुका है. साल 2008 के अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जब भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी, तब विराट ने केन को पवेलियन की राह दिखाई थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली केन विलियमस के सामने गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. विराट ने लेग साइड की तरफ गेंद फेंकी थी. विलियमसन आगे बड़े मगर बल्ले के साथ बॉल का संपर्क नहीं हुआ. इसके बाद कीपर ने स्टंपिंग कर उन्हें पवेलियन वापस भेजा.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में लिया गया है. वैसे आज के मैच में न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती ओवर्स में ही मार्टिन गप्टिल का विकेट लिया. 6 ओवर्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन था.