भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने महज चार मैचों में 14 विकेट झटके मगर इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं मिली. भारतीय टीम के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेट समीक्षकों ने भी मोहम्मद शमी को टीम में न लिए जाने पर सवाल उठाए हैं.
हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा कि, "सौरव गांगुली की तरह मुझे भी इस बात पर हैरानी हुई कि शमी को टीम में जगह नहीं मिली. वो शुरुआत में विकेट लेते हैं और अगर ऐसा होता है, तो अंतिम ओवर्स उतने महत्वपूर्ण नहीं रह जाते. जड़ेजा को टीम में लेने से भारतीय बल्लेबाजी गहरी हो जाती है लेकिन कुलदीप यादव को टीम में न लेना एक बहुत बड़ा फैसला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है." हर्षा के ट्वीट के अनुसार सौरव गांगुली ने भी मोहम्मद शमी को टीम से बाहर करने पर सवाल उठाया है.
Like @SGanguly99, I admit I am surprised by the dropping of Shami. He takes wickets upfront and if you do, the death overs aren't as critical. India batting very deep with Jadeja at 8 but it is a big call to leave out Kuldeep against a team he has done well.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 9, 2019
आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सोमवार को इस मैच के लिए भारतीय टीम के संभावित 11 खिलाड़ियों को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी थी. अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज आज के मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.