IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: हार के बाद रोहित शर्मा की आंखें हुई नम, देखें वीडियो

विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर बुधवार को समाप्त हो गया. न्यूजीलैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रनों से मात दी. हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी निराश नजर आएं. रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की आंखें भी नम भी हो गई थी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सफर बुधवार को समाप्त हो गया. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रनों से मात दी. हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी निराश नजर आएं. विराट कोहली से लेकर एम एस धोनी तक, सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी देखी जा सकती थी. अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की आंखें भी नम भी हो गई थी.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए थे. वह किसी भी विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. हालांकि, सेमीफाइनल में हिटमैन का बल्ला नहीं चल पाया और वह 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: 11 साल बाद केन विलियमसन ने विराट कोहली से चुकता किया हिसाब, इस हार का लिया बदला

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, "इस जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने नई गेंद से सही जगहों पर गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि यह कीवी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन योग्यता का उदाहरण था."

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अब 14 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेलेगी. अभी तक दूसरा सेमीफाइनलिस्ट तय नहीं हुआ है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मैच का नतीजा सामने आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि न्यूजीलैंड की भिड़ंत किस टीम से होगी.

Share Now

\