बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) विश्व कप 2019 से बाहर हो गई. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच से पहले भारतीय फैन्स को ये उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) 11 साल पुराना इतिहास दोहराएंगे मगर ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, साल 2008 में विराट की अगुवाई में भारत ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी. उस समय केन विलियमसन (Kane Williamson) ही कीवी अंडर 19 टीम के कप्तान थे.
भारतीय फैन्स की उम्मीदों के मुताबिक तो नतीजा नहीं निकला मगर केन विलियमसन ने विराट कोहली से 11 साल पुराना हिसाब चुकता कर लिया. दोनों कप्तानों की बल्लेबाजी की बात करें तो केन ने मैच में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने अपनी टीम के लिए 67 रनों की अहम पारी खेली. वहीं विराट कोहली आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हुए. मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर वह पवेलियन वापस लौट गए.
आपको बता दें कि भारत की हार के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि, "जीत-हार जीवन का हिस्सा है, हम भारतीय टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं. मैच का परिणाम निराशाजनक रहा लेकिन टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के अंत तक खेलना शानदार रहा."